अलीगढ़लीक्स… शहर के दीनदयाल अस्पताल के कोरोना वार्ड में शनिवार की रात मरीजों ने स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ कर दी। नर्स के समर्थन में आए डाक्टरों से अभद्रता कर दी। इस पर जमकर हंगामा हुआ। चिकित्सकों ने काम नहीं करने की चेतावनी दी है। सूचना मिलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित डाक्टर अंकित कुमार ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। अधिकारियों ने नर्स से भी पूछताछ की, उसने छेड़छाड़ और छींटाकशी की बात को स्वीकार किया है। कोविड वार्ड में कम से कम पचास मरीज भर्ती हैं।