आगरालीक्स….. आगरा के लेडी लॉयल हॉस्पिटल में नाइट डयूटी पर जाने वाली नर्सेज से छेडखानी करने पर हंगामा हो गया। नर्सेज ने एसआइसी कार्यालय का घेराव किया और सुरक्षा की मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। दरअसल, लेडी लॉयल हॉस्पिटल में 100 बेड का वार्ड बनाया जा रहा है। करीबी पांच दिन पहले नर्सेज हॉस्टल के पास वार्ड बनाने का काम शुरु हुआ है, इसी रास्ते से नर्स अपने हॉस्टल में जाती हैं। यहां देर तक मजदूर खडे रहते हैं, वे नाइट डयूटी पर जाने वाली नर्सें पर टिप्पणी करते हैं। इसके विरोध में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ, इसके बाद काम रोक दिया गया। राजीकय नर्सेज संघ ने बैरीकेटिंग करने के बाद ही वार्ड का काम शुरु करने की मांग की है।
Leave a comment