ओडिशालीक्स… ओडिशा ट्रेन हादसे में 70 की मौत, दुरंतो मालगाड़ी से टकराई, इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस टकराई, अंधेरे के कारण राहत कार्य में परेशानी वीडियो के लिए क्लिक करें
ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुरंतो एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई, दुरंतो और मालगाड़ी से कोरोमंडल एक्सप्रेस भी टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। रेलवे के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई।
हादसे में 70 की मौत
हादसे में 70 लोगों की मौत हुई है, जबकि 300 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य जारी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने म्रतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर घायलों को दो दो लाख रुपये की मदद की घोषणा की है। जबकि मामूली चोट जिन यात्रियों की लगी है उन्हें 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
अंधेरे में राहत कार्य पर असर, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस
अंधेरे के चलते राहत कार्य पर असर पड़ा है, ऐसे में हाई मास्क लाइट लगाई गई हैं। 70 डॉक्टरों की टीम के साथ ही बड़ी संख्या में एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं। सुबह तक ट्रेनों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने की उम्मीद है।