आगरालीक्स.(.News 6th June)..आगरा सहित यूपी से हरिद्वार, प्रयागराज, गया, वाराणसी में स्पीड पोस्ट के माध्यम से अस्थि विसर्जन करा सकेंगे। इसका वेबटेलीकास्ट भी देख सकेंगे।
यह पहल संस्था ओम दिव्य दर्शन के सहयोग से डाक विभाग ने शुरू की है।
कोरोना संक्रमण काल में अस्थि विसर्जन में समस्या आ रही है। इसके लिए संस्था ओम दिव्य दर्शन ने पहल की है। संस्था के प्रतिनिधि विधिवत अस्थि विसर्जन कराएंगे, श्रादृध के साथ कर्मकांड भी कराएंगे।
यह है प्रक्रिया
ओम दिव्य दर्शन के पोर्टल http://omdivyadarshan.org/ पर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से ओम दिव्य दर्शन संस्था के हरिद्वार, प्रयागराज, गया, वाराणसी के पते पर जहां अस्थि विसर्जन कराना चाहते हैं वहां के पते पर अस्थियों का पैकेट स्पीड पोस्ट करना होगा। संस्था के पदाधिकारी अस्थि विसर्जन कराएंगे, इसका वेब टेलीकास्ट भी करेंगे, जिससे परिजन भी आनलाइन शामिल हो सकें।