Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Omicron infection 200 km. from Agra, know the latest corona update here…#agranews
आगरालीक्स…(17 December 2021 Agra News) आगरा से दो सौ किलोमीटर दूर ओमिक्रॉन. दिल्ली में आज और 10 नए ओमिक्रॉन के केस मिले. आगरा प्रशासन ने कोरोना का जारी किया अपडेट…
दिल्ली में एक ही दिन में डबल हो गए ओमिक्रॉन के केस
ओमिक्रॉन को लेकर इस समय पूरे विश्व में दहशत मची हुई है. ब्रिटेन और अमेरिका में इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं वहीं शुक्रवार को अमेरिका प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने इस बार गंभीर बीमारी और अधिक मौतें होने की चेतावनी तक दी है. आगरा से 200 किलोमीटर दूर दिल्ली में भी आज 10 नये ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. दिल्ली में अब 20 ओमिक्रॉन संक्रमित हो गए हैं. शुक्रवार को तेलंगाना में भी दो ओमिक्रॉन संक्रमित मिले, जिनमें इसके हल्के लक्षण मिले हैं. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या 99 हो गई है. बात कोरोना की करें तो बीते 24 घंटे में देश में 7447 लोग कोरेाना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा इस दौरान 391 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान भी गंवाई है.
आगरा में राहत पर सतर्कता जरूरी
आगरा में राहत की बात ये है कि यहां कोरोना मरीज लगभग न के बराबर मिल रहे हैं. शुक्रवार को प्रशासन ने इसका ताजा अपडेट जारी किया जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में 7283 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से कोई भी कोविड पॉजिटिव आगरा में नहीं पाया गया है. इस समय आगरा में केवल एक ही कोरोना मरीज है. बता दें कि #Agra में अबतक 25771 लोग #Covid19 से संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 25312 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि अब तक 458 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.