
कागरौल निवासी पशु व्यापारी रपफीक कुरैशी अपने भतीेजे भल्ला के साथ स्विफ्ट कार से आगरा आए थे, गाडी अकील चला रहा था। दोपहर में वे संजय प्लेस स्थित एक्सिस बैंक पहुंचे, यहां से 50 लाख कैश निकाला, इसके बाद शहर में कई जगहों पर व्यापारियों से अपने पैसे लिए। शाम छह बजे एक करोड कैश लेकर वे आगरा से कागरौल के लिए निकलेे।
टक्कर मारने के बाद बरसाई गोलियां
स्विफ्ट कार में नीले रंग के बैग में एक करोड कैश रखा हुआ था। मलपुरा थाना की सीमा समाप्त होते ही झीलरा गांव के पास पीछे से इनोवा में आ रहे बदमाशों ने आगे चल रही स्विफ्ट कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मारी। बदमाश गाडी से उतरे और पफायरिंग शुरू कर दी, व्यापारी दहशत में सीट के नीचे छिप गए, बदमाशों ने गाडी में से बैग निकाला और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद व्यापारियों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
गाडी से टक्कर के बाद भी भागे बदमाश
करीब आठ किलोमीटर दूर जखौदा पुल के पास बदमाशों की इनोवा गाडी सामने से आर ही आॅल्टो से टकरा गई। इस पर बदमाश हवाई फायर करते हुए बैग लेकर खेतों में भाग गए।
इनोवा का नंबर अपाचे का
कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई, टक्कर से आॅल्टो में बैठे दो लोग घायल हो गए, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं इनोवा गाडी का नंबर चेक किया गया तो वह अपाचे बाइक का नंबर निकला।
Leave a comment