आगरालीक्स …आगरा में एक मकान में आग लग गई, आग की लपटों के बीच घिरे युवक की मौत हो गई, दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आगरा के थाना एमएम गेट में मोती कटरा क्षेत्र में बुधवार रात को आग लग गई, कुछ ही देर में आग की लपटें बेकाबू होती चली गई। आग में एक युवक की मौत हो गई है।
20 दिसंबर को कोल्ड स्टोरेज में लगी थी आग
आगरा में कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग लग गई है, कोल्ड स्टोरेज की दीवार को तोडकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, किनानी बाजार में हलवाई की दुकान में सिलेंडर फट गया। फायर बिग्रेड ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।
मंगलवार रात को नंदलाल पुर, खंदौली में अग्रवाल कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू होती चली गई, कुछ ही देर में स्थानीय लोग आ गए और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास में जुट गए। फायर बिग्रेड की गाडियों भी पहुंच गई, कोल्ड स्टोरेज की दीवार को तोडकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए।
मंगलवार सुबह छह बजे किनारी बाजार (कोतवाली) स्थित दाऊजी मार्केट के सामने विक्की की हलवाई की दुकान है। सुबह कारीगर दुकान छोड़ किसी काम से चला गया। कुछ देर बाद ही सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोग जुट गए। आग को अपने स्तर से काबू करने के प्रयास में जुट गए। तभी अचानक ही तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायरकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पा लिया। पुलिस का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग में फर्नीचर जल गया है।
अपनी दुकान में युवक ने लगाई आग
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में बांईपुर रोड पर श्यामवीर यादव का मकान है, मकान में एक दुकान है, इसे उन्होंने किराए पर दे दिया था। इसमें प्रोविजनल स्टोर चल रहा था। दुकानदार का सोमवार की रात को पडोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि गुस्से से तमतमाए दुकानदार ने अपनी दुकान में पेट्रोल छिडकने के बाद आग लगा दी, कुछ ही देर में दुकान से आग की लपटें तेज हो गईं, दुकान से आग मकान तक पहुंच गई और उसे भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें बिकराल होने पर स्थानीय लोगों आ गए, उन्होंने आग पर काबू करने के प्रयास किए, लेकिन लपटें तेज होती चली गई। दुकान के साथ ही मकान भी स्वाह हो गया है।
Leave a comment