आगरालीक्स…(21 September 2021 Agra News) आगरा में एक घंटे की बारिश में पूरा शहर पानी—पानी. फोटोज में देखें शहर का बुरा हाल. गुस्से में बोले लोग—ऐसी स्मार्ट सिटी का जिम्मेदार कौन
आगरा में मंगलवार दोपहर 12 बजे से पहले हुई तेज झमाझम बारिश ने एक घंटे के अंदर ही पूरे शहर को जलमग्न कर दिया. शहर की कॉलोनियां हों या फिर गली मोहल्ले, मुख्य मार्ग हों या फिर फिर अन्य कोई जगह. हर ओर सिर्फ पानी ही पानी हो गया. नाले उफान मारने लगे. चौराहों पर इतना पानी भर गया कि ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई तालाब या नदी हो. एक घंटे की बारिश ने नगर निगम और शहर को स्मार्ट बताने वाले जिम्मेदारों को आइना दिखा दिया. नाले लबालब चल रहे थे. हाल ये रहा कि बारिश के दौरान एक पांच साल की बच्ची नाले में बह गई. एक किलोमीटर तक वह बह गई, जब तक लोग उसे निकालते तब तक उसकी मौत हो गई. शहर की इस कंडीशन को लेकर हर ओर गुस्सा और आक्रोश दिखाई दिया. लोगों ने स्मार्टसिटी के ताने देकर जिम्मेदारों की आंखें खोलने का काम किया. सोशल मीडिया पर अपने इलाके में हुए जलभराव को लोगों ने पोस्ट किया. बिजलीघर पुल के नीचे तीन—तीन फुट तक पानी भरा हुआ था. राजा की मंडी बाजार हो या फिर लोहामंडी…हर तरफ पानी.
आप भी देखें फोटोज