आगरालीक्स ..आगरा में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सांई की तकिया द्वारा 21 अक्टूबर को एक दिवसीय आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें छह कंपनियां करीब 1150 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों का टेलीफोनिक व वीडियो कालिंग माध्यम से कंपनियां साक्षात्कार लेंगीं।
सहायक निदेशक सेवायोजन एपी शुक्ल ने बताया कि 21 अक्टूबर को स्मार्ट टच इनफ्रास्ट्रकचर्स प्रा. लि. 120 वीं पदों के लिए, स्कोरपीक्स इंडिया 116 पदों के लिए, एक्सजेंट एक्वा प्रा. लि. 110 पदों के लिए, रिन्यूएवल एनर्जी सोलूशन 93 पदों के लिए, मगध एग्रो टेक 119 पदों के लिए और डेबिट्स एचआर सोलूशन प्रा. लि. 600 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेगी। अन्य नियोजक भी मेले में शामिल होंगे। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें। इसके बाद प्रक्रिया पूरी कर पदों के विवरण, वेतन, शैक्षिक योग्यता आदि देखकर आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले से एक दिन पहले तक पंजीकरण की सुविधा मिलेगी।
सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए लॉग इन करें https://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx