Monday , 24 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Online or offline: School management yet to decide…know here# agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Online or offline: School management yet to decide…know here# agranews

आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में शुरू हो रहे हैं एग्जाम्स. आनलाइन होंगे या आफलाइन. जानिए क्या कहना है स्कूलों का

आगरा में स्कूल खुल चुके हैं. कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे स्कूल जा रहे हैं. अप्रैल में नया सेशन स्टार्ट होने वाला है. ऐसे में स्कूलों में एग्जाम्स शुरू हो रहे हैं. मार्च के अंत तक लगभग सभी स्कूलों में एग्जाम्स खत्म हो जाएंगे और शासन के आदेश के अनुसार नया सेशन अप्रैल से स्टार्ट हो जाएगा. हालांकि एग्जाम्स आनलाइन होंगे या आफलाइन. इसको लेकर सभी स्कूलों की एक राय नहीं है. कुछ स्कूल जहां आनलाइन एग्जाम्स करा रहे हैं तो वहीं कई स्कूल आफलाइन एग्जाम्स पर जोर दे रहे हैं. स्कूलों द्वारा पेरेंट्स की राय मांगी जा रही है और जैसा वो चाह रहे हैं वैसे ही एग्जाम किए जा रहे हैं.

जानिए क्या कहना है स्कूलों का
अप्सा अध्यक्ष और प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों के एग्जाम्स आनलाइन कराने के लिए ही कह रहे हैं. लेकिन अगर एग्जाम्स आफलाइन होते तो ज्यादा बेहतर होता. इससे बच्चों की पढ़ाई नजर आती.घर पर आनलाइन एग्जाम की कोई वैल्यू नहीं है. कोई भी बच्चा अपने पेरेंट्स या किसी भी परिचित से प्रश्नपत्र सॉल्व करा सकता है. फिर भी अगर पेरेंट्स चाहते हैं कि एग्जाम आनलाइन हों तो हम एग्जाम आनलाइन ही कराएंगे.

सुमित राहुल पब्लिक स्कूल के रामानंद चौहान का कहना है कि हमारे यहां एग्जाम फरवरी की लास्ट में शुरू हो जाते हैं, लेकिन अभी मौसम में परिवर्तन के कारण हमने एग्जाम्स को मार्च के सेकेंड वीक में कराने का निर्णय लिया है. एग्जाम आनलाइन होंगे या आफलाइन इस पर उनका कहना है कि पेरेंट्स से इसको लेकर कंसर्न किया जाएगा. अगर पेरेंट्स आनलाइन एग्जाम्स चाहते हैं तो आनलाइन होंगे और अगर आफलाइन चाहते हैं तो वो स्कूल में में आकर एग्जाम दे सकते हैं. पूरा निर्णय पेरेंट्स के ऊपर ही है.

चौधरी बीरी सिंह इंटर कॉलेज के रनवीर सिंह का कहना है कि हमारे स्कूल में कक्षा 6 से 8 और 9 व 11 क्लास के बच्चों के एग्जाम आफलाइन ही कराए जाएंगे. 1 मार्च से क्लास 1 से 5 तक के बच्चों स्कूल खुल रहे हैं. उनके एग्जाम के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पहले बच्चे स्कूल आएं और फिर देखते हैं कि उनके लिए एग्जाम किस प्रकार होंगे. इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा.

सेंट पीटर्स में आनलाइन होंगे एग्जाम
इधर शहर के मिशनरी स्कूल सेंट पीटर्स में बच्चों के एग्जाम आनलाइन ही कराए जाएंगे. कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला पेरेंट्स की राय लेकर ही किया है. जानकारी के अनुसार स्कूल प्रंबधन ने एग्जाम को लेकर पेरेंट्स की राय का सर्वे लिया, जिसमें 80 प्रतिशत पेरेंट्स बच्चों के एग्जाम आनलाइन कराने पर ही जोर दे रहे हैं. इसके कारण बच्चों के एग्जाम आनलाइन कराने का ही निर्णय लिया गया है. स्कूल के अनुसार कक्षा 9 और 11 के एग्जाम आफलाइन होंगे जबकि कक्षा 1 से 8 तक बच्चों के एग्जाम आनलाइन ही कराए जाएंगे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Taj Express cancel till 5th March 2025#Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा से दिल्ली ताजएक्सप्रेस पांच मार्च तक रद,...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : Highschool Hindi & Intermediate Military Science exam today#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा, पहली...

बिगलीक्स

Agra News : High Blood pressure dangerous#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आपका ब्लड प्रेशर 140-90 से ज्यादा है और...

बिगलीक्स

Agra News : Today weather forecast of Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 27 फरवरी से बदलेगा मौसम, जानें आज...

error: Content is protected !!