Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
OPD of Delhi’s senior oncologist Dr. Shyam Singh Bisht at KPIMS, Agra on the last Saturday of every month…#agranews
आगरालीक्स…अब कैंसर जैसे रोग के लिए दिल्ली, जयपुर की ओर नहीं करना होगा रुख. आगरा के केपीआईएमएस में दिल्ली के सीनियर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिष्ट की ओपीडी का उठाएं लाभ….
आगरा के केपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में दिल्ली के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ और मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम में डिवीज़न ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ श्याम सिंह बिष्ट का आगमन हुआ. डॉ बिष्ट ने आज यहाँ पर पहली बार ओ पी डी में मरीज़ों को देखा. मूलतः उनका उद्देश्य यह है कि कैंसर जैसी गंभीर और ठीक हो सकने वाली बीमारी के इलाज के लिए मरीज़ों को दिल्ली तक न भागना पड़े. अब से डॉ श्याम सिंह बिष्ट प्रत्येक महीने के आखिरी शनिवार को आगरा में के पी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में उपलब्ध रहेंगे.
डॉ बिष्ट को रेडिशन ऑन्कोलॉजी (कैंसर के रेडिएशन द्वारा इलाज) का 17 वर्षों का अनुभव है. वो विशेष रूप से रेडियो सर्जरी (साइबर नाइफ रोबोट के द्वारा) हर प्रकार के ब्रेन ट्यूमर, फेफड़ों का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, किडनी एवं ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करने में सिद्धस्थ है. इसके आलावा फेशियल नर्व पेन, ओ सी डी, ड्रग रेसिस्टेंट पार्किंसन डिजीज जैसी जटिल बिमारियों के मरीज़ों का भी इलाज करते हैं.
मेदांता इंस्टिट्यूट भारत देश की अति उत्कृष्ट और आधुनिकतम चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए विख्यात है और के पी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज आगरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में उन्नत चिकित्सा पद्धति उपलब्ध करने के लिए प्रयासरत है एवं अपनी उत्कृष्ट एवं आधुनिक सेवाओं के लिए प्रसिद्द है. दोनों संस्थानों के इस गठबंधन का प्रयास है की आगरा की जनता को निकट भविष्य में अति आधुनिक चिकित्सा पद्धति एवं सेवाएं सहज, सुलभ एवं किफायती मूल्यों पर उपलब्ध रहें.
डॉ श्याम सिंह बिष्ट का स्वागत के पी इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षत अग्रवाल ने किया. अक्षत अग्रवाल ने प्रेस को उत्कृष्ट एवं सुलभ चिकित्सा उपलब्ध करवाने में अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया. इस अवसर पर डॉ बिष्ट एवं के पी इंस्टिट्यूट कि मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ लवप्रिया शर्मा ने प्रेस को सम्बोधित किया एवं इस चिकित्सा पद्धति क जटिलताओं एवं इलाज से अवगत करवाया. केपी इंस्टिट्यूट के सीईओ कुणाल सिंघल, शादाब आलम एवं हिमांशु खरे इस अवसर पर उपलब्ध रहे.