आगरालीक्स… आगरा की न्यू शाहगंज कॉलोनी के पार्क में अब लोगों को जिम की सुविधा उपलब्ध होगी। संघ के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला व मेयर नवीन जैन ने जिम का लोकापर्ण किया।
11 लाख रुपये की लागत से तैयार हुई है जिम
शाहगंज गोशाला के पीछे स्थित पार्क में कार्यक्रम के दौरान मेयर नवीन जैन ने कहा कि शहर के विभिन्न पार्कों को अतिक्रमण मुक्त कर विकसित किया जा रहा है। ओपन जिम तैयार की जा रही हैं। इसी क्रम में इस पार्क में 11 लाख की लागत से जिम तैयार की गई है।
नियमित व्यायाम के लिए किया प्रेरित
आरएसएस के प्रांत प्रचारक हरीर हरीश रौतेला ने कहा कि ओपन जिम में लगी मशीनों से शारीरिक अभ्यास भी किया। क्षेत्रीय लोगों को भी नियमित अभ्यास करने व स्वस्थ्य बने रहने के लिए प्रेरित किया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान संघ के अशोक कुलश्रेष्ठ, पंकज खंडेलवाल, केशव शर्मा, भाजपा नेता अनिल चौधरी, गौरव शर्मा, महामंत्री हेमंत भोजवानी, पार्षद आशीष पाराशर, पार्षद शरद चौहान और रोहित कत्याल आदि मौजूद रहे।