मथुरालीक्स…मथुरा जन्मभूमि पर तैनात पीएसी जवान ने खुद को मारी गोली. कैंप में सरकारी रायफल से की आत्महत्या…
मथुरा में आज पीएसी जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने थाना हाइवे क्षेत्र के रांची बांगर इलाके में स्थित पीएसी कैंप में सरकारी रायफल से गोली मारी है. हालांकि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक पीएसी जवान का नाम सुधीर मलिक था और वह 15वीं बटालियन का जवान थार. उसकी तैनाती श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर थी. मृतक गौतमबुद्धनगर का रहने वाला था.
इस संबंध में एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पजिरनों को भी सूचित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.