Monday , 24 March 2025
Home आगरा Painful: A 1.5 month old baby sleeping with his mother was mauled to death by a cat in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Painful: A 1.5 month old baby sleeping with his mother was mauled to death by a cat in Agra…#agranews

आगरालीक्स…हे भगवान! इतना दर्दनाक…आगरा में मां के साथ सो रहे सवा महीने के बच्चे को खींच ले गई बिल्ली. नोच—नोच कर मार डाला….

कुछ घटनाएं ऐसेी होती हैं जिन्हें सुनने मात्र से ही पूरे शरीर में सिहरन दौड़ जाती है. आगरा में कुछ ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसे जानकर हर लोग चौंक गए और हे भगवान कहने लगे. मामला थाना पिनाहट के गावं बरपुरा का है. यहां आंगन में चारपाई के साथ एक महिला अपनी सवा मीने के बच्चे के साथ सो रही थी. तभी वहां जंगली बिल्ली पहुंच गई और वह चुपचाप बच्चे को उठाकर अपने साथ ले गई.

इधर मां की आंख जब खुली और उसने अपने पास बच्चे को न पाया तो उसके होश उड़ गए. परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की और खोजते खोजते परिवार के लोग खेत में पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश फाख्ता हो गए. जंगली बिल्ली बच्चे को नोच नोच कर खा रही थी. लोगों ने लाठी डंडे से बिल्ली को भगाया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.

परिजनों के अनुसार गांव के रहने वाले सुनील और उनकी पत्नी संजना को सवार महीने पहले बेटा हुआ था. बेटे का नाम आरव रखा गया था. शनिवारा रात को गर्मी के कारण संजना बेटे को लेकर आंगन में चारपाई पर सो गई थी, लेकिन देर रात जंगली बिल्ली दीवार फांदकर घर में घुस आई और चुपके से बच्चे का मुंह में दबाकर खेत में खींच ले गई. इसकी भनक चारपाई पर सो रही संजना को नहीं हो सकी. बाद में उसकी आंख खुली तो उसने बच्ची को अपने पास नहीं पाया. परिजनों को जगाया तो उनके पास भी बच्ची नहीं थी. ऐसे में परिजन घबरा गए और टॉर्च की रोशनी में बच्चे की तलाश आसपास करने लगे. खेत में देखा तो बिल्ली बच्चे को नोच रही थी. बच्चे का क्षत बिक्षत शव देख परिजनों के होश उड़ गए.परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Agra Nagar Nigam rescue two Pit Bull Dog#Agra

आगरालीक्स … Agra News : आगरा में दो पिटबुल डॉग आवारा घूम...

बिगलीक्स

World TB Day 2025 : Four Lakh new TB Patient in UP #Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आपको डायबिटीज है, वजन कम हो रहा है,...

आगरा

Obituaries Agra on 24th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News : DBRAU, Agra RW exam from 15th May 2025 #Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि की आवासीय संस्थानों की...

error: Content is protected !!