Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Painful Accident: Bike rider husband and wife and two children killed in collision with roadways bus…#agranews
आगरालीक्स…हे भगवान…इतना बुरा हादसा. बस की टक्कर से बाइक सवार पूरी फैमिली की मौत. पति पत्नी के साथ दो साल का बेटा और छह माह की बेटी
आगरा—अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर हाथरस में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक पूरे परिवार की मौत हुई है. मरने वालों में पति पत्नी, दो साल का बेटा और 6 माह की बेटी बताए जा रहे हैं. इनमें से पति—पत्नी और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेटी की मौत अस्पताल में होना बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मरने वाला पूरा परिवार आगरा के एत्मादपुर का रहने वाला बताया गया है.
घटना कोतवाली हाथरस गेट के आगरा—अलीगढ़ हाइवे पर रोहरी के पास हुई है. तेज रफ्तार नरौरा डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में पति पत्नी और दो साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 माह की बेटी गंभीर घायल हो गई. सूचना पर पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. घायल बच्ची को एसडीएम लवगीत कौर अपनी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आईं. गंभीर हालत होने के कारण उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत होना बताई गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक थाना एत्मादपुर क्षेत्र का रहने वाला है. पुरुष का नाम इकबाल और महिला का नाम गुलवश बताया गया है.