हाथरसलीक्स….हाथरस में दर्दनाक एक्सीडेंट, कार ने बाइक—स्कूटी को मारी टक्कर. दो सगे भाई सहित तीन की मौत. एक भाई नौसेना में था, छुट्टी पर आया था घर
आगरा से सटे हाथरस जिले में एक दर्दनाक एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो सगे भाई हैं. तेज रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो सगे भाई और स्कूटी सवार इनके मौसा की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे में स्कूटी सवार एक युवक गंभीर है.यहां हुआ हादसा
हादसा हाथरस कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के भगराया के निकट हुआ है. एक तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक और स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई अमित और सुमित निवासी पदु थाना मुरसान और स्कूटी सवार उनके मौसा 50 वर्षीय योगेश निवासी सिकंदराराऊ की मौत हो गई. योगेश का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. ये लोग जलेसर से त्रयोदशी संस्कार में से होकर आ रहे थे.
हादसे में मृत सुमित नौसेना में था और उसकी तैनाती विशाखापत्तनम में थी. वह करीब दस दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.