आगरालीक्स …आगरा में आईं एक्ट्रेस यामी गौतम ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध का समर्थन करते हुए कहा कि जहां देश हित है वहां मैं खडी हूं। उनकी मूवी काबिल ब्लाइंड की लव स्टोरी है, इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन हैं।
आगरा में मंगलवार को अभिनेत्री यामी गौतम ने पीसीजे ज्वैलरी शोरूम का उद्घाटन किया, होटल पीएल पैलेस लॉर्ड्स इन में रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के मुददे पर वह देश के साथ खडी हुई हैं। उन्होंने जनवरी में रिलीज हो रही अपनी मूवी काबिल को लेकर भी बात की, इसमें वे और ऋतिक रोशन ब्लाइंड हैं और यह ब्लाइंड की लव स्टोरी है।
ब्लाइंड लडके और लडकी की लव स्टोरी है काबिल
अंधा लड़का और अंधी लड़की एक दुसरे से प्यार करते हैं। फर्स्ट हाफ़ तक दोनों की लव स्टोरी चलती है।इंटरवल से पहले लड़की का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी जाती है। इसके बाद बॉयफ्रेंड अंधा होने के बावजूद गुंडों से बदला लेता है। इस कहानी को फिल्मी मसाले के साथ काबिल के नाम से परदे पर पेश किया जाएगा। काबिल की एक्ट्रेस के लिए काबिल का रोल बेहद चैलेंजिंग है लेकिन फर्स्ट हाफ़ में वो मर भी जाती है। यही वजह है की करीना और परिणीति ने ठुकरा दी और आखिरकार फिल्म मिल गई यामी गौतम को।
Leave a comment