आगरालीक्स …आगरा के डीएम सीट बेल्ट पहने हुए थे, वे सडक हादसे में बच गए। उनकी इनोवा ट्रक में जा घुसी, हादसे में गनर के गर्दन में गंभीर चोट आई है, आगरा के कारोबारी हादसे को देख कर रुक गए, वे डीएम को अपने साथ कानपुर तक ले गए।
मंगलवार को दोपहर में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास की लखनऊ में बैठक थी, इसमें शामिल होने के लिए डीएम गौरव दयाल सुबह चार बजे इनोवा से आगरा से निकले, आगे की सीट पर ड्राइवर राजकुमार के बगल में उनके गनर बलवीर बैठे हुए थे। डीएम गौरव दयाल पीछे की सीट पर थे, लेकिन उन्होंने सीट बेल्ट बांध रखी थी। सुबह साढे सात बजे कानपुर देहात के पास इनोवा को एक ट्रक ने ओवरटेक किया, इस पर चालक ने इनोवा के ब्रेक लगा दिए, जिससे दुर्घटना ना हो, लेकिन आगे एक ट्रक खडा हुआ था, इनोवा खडे ट्रक में जा घुसी। तेज आवाज होने पर आस पास के लोग आ गए। इनोवा के आगे का शीशा टूट कर गनर बलवीर के चेहरे और गर्दन में लग गया, स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। वहां काफी संख्या में लोग जुट गए।
नींद में थे डीएम
जिस समय हादसा हुआ डीएम गौरव दयाल नींद में थे, लेकिन उन्होंने सीट बेल्ट बांध रखी थी, तेज आवाज के साथ झटका लगने पर उनकी नींद खुल गई। इनोवा ट्रक में घुस गई थी, स्थानीय लोगों ने उन सभी को बाहर निकाला।
हादसे को देखकर रुके कारोबारी, अपने साथ कानपुर तक लेकर गए
जिस समय हादसा हुआ, उसके कुछ देर बाह ही आगरा के कारोबारी मुकेश अग्रवाल अपनी गाडी से कानपुर जा रहे थे, वे हादसे को देख कर रुक गए। इनोवा में डीएम गौरव दयाल थे, उन्होंने डीएम और उनके गनर को कानपुर पहुंचा। वहां गनर का इलाज कराने के बाद डीएम गौरव दयाल लखनऊ के लिए रवाना हुए।
(इंटरनेट फोटो )
Leave a comment