पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी इशरत सफदर फेस्टिवल में कपड़े का स्टाल लगाने आई हैं। रविवार रात करीब नौ बजे वे ग्राहकों को कपड़े दिखा रही थीं। इसी बीच दुकान के अंदर रखा उनका पर्स चोरी हो गया। जानकारी होने पर रात में ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोरों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह पालीवाल पार्क की झाड़ियों में पर्स पड़ा मिल गया। इसमें रखे करीब 1.25 लाख रुपये गायब थे, इनमें कुछ डॉलर भी थे।
हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने शुरुआत में इसे दबाए रखा, मगर फिर महिला कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इशरत सफदर का कहना था कि इस घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अब तक की कमाई चोर ले गए। पुलिस बैग में रखी रकम भी कम बता रही है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत हरीमोहन सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
Leave a comment