Pandora Papers: Sachin Tendulkar and Many celebrities hid properties worth crores abroad
नईदिल्लीलीक्स (04th October 2021)… क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत 91 देशों की हस्तियों ने विदेश में छिपाई करोड़ों डॉलर की संपित्तयां. पेंडोरा पेपर्स में हुआ खुलासा.
आईसीआईजे ने किया खुलासा
अंतरराष्ट्रीय खोजी संगठन आईसीआईजे की ओर से पेंडोरा पेपर्स के खुलासे ने देश—दुनिया में खलबली मचा दी है। रविवार को लीक हुए इन दस्तावेजों में भारत रत्न प्राप्त सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि, ससुर के अलावा पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी, पॉप सिंगर शकीरा, सुपर मॉडल क्लाउडिया शिपर और राजनीतिक टोनी ब्लेयर समेत सैकड़ों दिग्गजों के नाम इसमें शामिल हैं।
विदेश में लाखों करोड़ों डॉलर की संपत्तियां छिपाईं
इंटरनेशनल कंसार्टियम आफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्टस की रिपोर्ट को पेंडोरा पेपर्स का नाम दिया गया है। इन पेपर्स में समाज के अभिजात्य वर्ग के अलावा भ्रष्टाचारियों के कथित रूप से विदेश में चोरी छिपे किए गए सौदों का जिक्र है। रिपोटर्स में बताया गया है कि इन लोगों ने किस तरीके से विदेश में लाखों करोड़ों डॉलरों की संपत्तियां छिपा रखी है।
इसी संस्था ने लीक किया था पनामा पेपर्स
आईसीआईजे से जुड़े 117 देशों के 150 से ज्यादा मीडिया घराने के लगभग 600 पत्रकारों ने 1.19 करोड़ रिकार्ड जुटाए हैं। इसी संस्था की तरफ से पांच साल पहले पनामा पेपर लीक किए गए थे। जिससे पता चला था कि समाज की नामचीन हस्तियों ने कथित तौर पर सरकारी एजेंसियों की नजरों से दूर विदेश में संपत्तियां जुटाई थीं।
भारत समेत 91 देशों की हस्तियां शामिल
वाशिंगटन स्थित संस्था आईसीआईजे की रिपोर्ट के मुताबिक, उसके पास भारत समेत 91 देशों के 35 मौजूदा और 330 से ज्यादा पूर्व राष्ट्राध्यक्षों और सरकारी अधिकारियों की फाइलें हैं।