आगरालीक्स… (Agra News 15th May)आगरा में कोरोना कर्फ्यू बढा दिया गया है, अब 24 मई तक आगरा सहित पूरे यूपी में कोरोना कर्फ्यू रहेगा।
आगरा सहित यूपी में 17 मई सुबह सात बजे तक कर्फ्यू हैं, इसमें दैनिक उपयोग और आवश्यक सेवाओं से जुडी दुकानें ही खुल रहीं हैं। कर्फ्यू लगने से कोरोना के केस में कमी आई है लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है।
ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलने के कारण बढा कर्फ्यू
कोरोना के नए केस में पिछले 15 दिनों में कमी आई है, मई में केस लगातार कम हो रहे हैं। मगर, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के केस बढने लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना केस की रोकथाम के लिए कर्फ्यू बढाया गया है।
मंत्रिपरिषद की बैठक में 24 मई तक कर्फ्यू का लिया निर्णय
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार शाम को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक में कोरोना के केस कम होने और नई चेक को ब्रेक करने पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि यूपी में 24 मई तक आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा।
फुटकर दुकानदार, रेहडी, पटरी वालों को मिलेगा एक हजार का भत्ता और तीन महीने का राशन
आंशिक कर्फ्यू में सबसे ज्यादा समस्या पफुटकर दुकानदार रेहडी, पटरी वालों को हो रही है। इन्हें एक हजार रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा, इसके साथ ही तीन महीने का राशन भी दिया जाएगा।