आगरालीक्स …..आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के आटोमेटिक गेट में फंसा यात्री का हाथ, दौड़ने लगी ट्रेन, तीन मीटर तक घिसटा यात्री।
आगरा के बल्केश्वर के रहने वाले प्रदीप ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ ग्वालियर जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन से टिकट कराई। मंगलवार शाम को वे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंच गए। नई दिल्ली से चलकर वंदे भारत ट्रेन शाम 4.30 बजे आगरा कैंट के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची।
दो मिनट का स्टॉपेज, फंस गया हाथ
वंदे भारत ट्रेन का आगरा कैंट स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज है। ट्रेन में आटोमेटिक गेट है, ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद गेट खुला, ट्रेन में कई यात्री बैठे। प्रदीप ने अपना सामान रखा, इसके बाद पत्नी और बेटी को ट्रेन में चढ़ाने लगे तभी ट्रेन चलने लगी। उन्होंने पत्नी और बेटी को नीचे उतार दिया और ट्रेन में रखे अपने सामान को निकालने लगे। इसी बीच ट्रेन का आटोमेटिक गेट बंद हो गया और प्रदीप का हाथ गेट में फंस गया।
तीन मीटर तक घसीटते गए
ट्रेन चलने लगी, प्रदीप का हाथ ट्रेन के गेट में फंसा हुआ था। उनके परिजन और प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने शोर मचा दिया। करीब तीन मीटर तक प्रदीप ट्रेन के साथ घसीटते गए, अचानक से ट्रेन का गेट खुल गया और प्रदीप प्लेटफार्म पर गिर गए। उनके हाथ और पैर में चोट आ गई। यात्रियों की भीड़ लग गई। स्टेशन प्रबंधक ने पीछे से आ रही श्रीधाम एक्सप्रेस से प्रदीप और उनके परिजनों को ग्वालियर के लिए बिठाया।