Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Passengers please note… Due to Vande Bharat, the timing of seven trains has been changed, now Mahakaushal will arrive two hours earlier
ग्वालियरलीक्स…यात्रीगण कृपया ध्यान दें…वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद रेलवे ने 7 ट्रेनों का समय बदला। महाकौशल एक्सप्रेस का समय भी बदला। आगरा में भी…
लश्कर एक्सप्रेस में 20 मिनट का बदलाव

हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के चलते रेल प्रशासन ने ग्वालियर से गुजरने वाली सात ट्रेनों के ठहराव का समय बदला है। ट्रेन नंबर 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लश्कर एक्सप्रेस अब 14 अप्रैल से अपने निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से ग्वालियर आएगी।
समता और स्वर्ण जयंती का समय भी बदला
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 12 अप्रैल से दोपहर 12:45 बजे आएगी। वहीं ट्रेन नंबर 12781 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12803 विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे आएगी।
एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम, कोल्हपुर का भी समय बदला
इसके साथ ही ट्रेन नंबर 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 अप्रैल से, ट्रेन नंबर 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचा करेगी।
महाकौशल का समय अब दो घंटे पहले
इससे पहले हजरत निजामुद्दीन से चलकर ग्वालियर के रास्ते जबलपुर तक जाने वाली महाकौशल के समय को भी दो घंटे पहले कर दिया गया था। गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5:40 बजे चलती है। इस ट्रेन का पहला स्टापेज सुबह 8:45 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर, दूसरा स्टापेज सुबह 9:48 बजे ग्वालियर स्टेशन पर, तीसरा स्टापेज सुबह 11:23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर होता है। इसके बाद ये ट्रेन दोपहर 1:10 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचती है।
वापसी में यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 2:40 बजे चलकर आगरा कैंट स्टेशन पर शाम 4:20 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर शाम 5:45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर शाम 7:03 बजे पहुंचकर रानी कमलापति रात 10.10 बजे पहुंचती है।
अन्य ट्रेनों के समय भी होगा बदलाव
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य ट्रेनों का समय भी बदला जाएगा
रेलवे ने जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है, इनमें से कई ट्रेनें आगरा होकर भी गुजरती हैं। इसकी वजह से आगरा के समय में भी परिवर्तन होगा।