Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News Video : Car turn turtle, Three injured #agra
आगरालीक्स …आगरा में तेज स्पीड कार से मची अफरा तफरी, कार पलटने से तीन लोग फंसे,
आगरा में सोमवार को सुबह छह बजे शिल्पग्राम रोड पर तेज स्पीड कार अनियंत्रित हो गई, शिल्पग्राम रोड पर खंभे और गमलों को कार ने तोड़ दिया, इसके बाद अनियंत्रित कार पलट गई। कार के अनियंत्रित होने से सुबह टहलने निकले लोगों में अफरा तफरी मच गई।
कार में फंसे तीन लोग
कार के पलटने से तीन लोग फंस गए, स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। कार सवारों को हल्की चोट आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।