World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra News : Notice issued to School management to force for School Bag & Uniform from particular shop #agra
आगरालीक्स …आगरा में मिशनरी और कान्वेंट स्कूल काॅपी किताब, यूनीफार्म किसी एक दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। डीएम ने नगर शिक्षा अधिकारी का कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

नगर शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि कान्वेंट स्कूल, मिशनरी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है। किताब काॅपी के साथ ही यूनीफार्म एक दुकान से खरीदने के लिए अभिभावकों से कहा जा रहा है। किताब काॅपी की कीमतों पर भी परिजन सवाल उठा रहे हैं। इसकी शिकायत की जा रही है। जिन स्कूलों की शिकायतें मिली हैं उनके संचालकों को नोटिस दिए गए हैं।
मान्यता की जाएगी खत्म
एक ही दुकान से किताब काॅपी के साथ ही यूनीफार्म खरीदने के लिए दबाव बनाया जाता है तो नोटिस दिया जाएगा। संतोषजनक जवाब न देने पर मान्यता भी निरस्त की जा सकती है।