आगरालीक्स… भारतीय रेलवे ट्रेनों में यात्रियों के लिए कुछ सेवाएं फ्री भी उपलब्ध कराती है। क्या आपने इन सुविधाओँ का लाभ लिया है, नहीं तो जानिये कौन सी फ्री सुविधाएं हैं।
मनपसंद कोच या सीट बदलने की सुविधा
ट्रेन में सफर करते समय यात्रियों को अपनी मनपसंद सीट या कोच नहीं मिल पाता है। इसकी वजह से वह किसी भी कोच में बुकिंग करवा लेते हैं लेकिन टिकट बुक करते समय अगर आप ऑटो अपग्रेड के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो रेलवे आपको क्लास औऱ कोच बदलने की सुविधा निशुल्क देता है।
स्लीपर के टिकट पर थर्ड एसी की सुविधा
इस सुविधा के तहत कोई यात्री स्लीपर के बजाय थर्ड एसी में सफर करना चाहता है और थर्ड एसी में सीट उपलब्ध होती है तो रेलवे द्वारा स्लीपर यात्री की टिकट को अपग्रेड कर दिया जाता है। इसके लिए अतिरिक्त किराया देने की जरूरत नहीं होती। ठीक इसी प्रकार एसी में सफर करने वाला व्यक्ति अपनी टिकट को ऑटो अपग्रेड मोड पर बुक करके इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
वेटिंग टिकट पर ही मिलती है कई सुविधाएं
वेटिंग में सफर कर रहे यात्रियों के लिए भी ऑटो अपग्रेड के जरिये दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध कराने की सुविधा दी जाती है। इसके लिए वेटिंग टिकट बुक करते समय ऑप्शन को क्लिक करना होता है। रेलवे ऐसी स्थिति में सीट्स उपलब्ध होने पर यात्री को सीट और कोच बदलने की सुविधा देती है लेकिन यह स्थिति तभी संभव है जब ट्रेन में खाली सीट उपलब्ध होती है।
(कल के अंक में जानिये रेलवे की कुछ अन्य निशुल्क सुविधाएं)