Agra News: Saint Vijay Kaushal Maharaj narrated the story of
Patalkot Express Catches Fire: TTE & Passenger use fire extinguisher to save life, Vande Bharat & Other train late #agra
आगरालीक्स… आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने पर 200 यात्रियों की जान बचाने का पहला वीडियो आया सामने। टीटीई और यात्री ने की कोशिश। वंदे भारत सहित दर्जनों ट्रेन फंसी। आगरा के यात्री सहित 8 घायल।
बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर पंजाब से सिवरी, मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। आगरा कैंट स्टेशन को पार करते ही मलपुरा में भांडई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस की बॉगी में धुआं उठने लगा, यात्रियों की सूचना पर ट्रेन को रोक दिया गया। बॉगी को खाली कराया गया, जिस बॉगी में आग लगी थी उसके पास की बॉगी भी खाली करा दी गई।
फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाने के किए प्रयास
टीटीई और एक यात्री ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। जिस बॉगी में आग लगी थी उसके आगे की बॉगी में टीटीई और यात्री ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की, दो फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया। लेकिन हवा के चलते आग की लपटें तेज होती गईं।
यात्रियों को निकाला गया बाहर
चीख पुकार के बीच आग का गोला बनी पातालकोट ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया। यात्रियों के बाहर निकलते ही आग की लपटें और तेज हो गईं। आग की लपटें बॉगी के बाहर तक आ गईं, स्थानीय लोग भी पहुंच गए।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग की लपटें तेज होने पर स्थानीय लोग भी आ गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक बॉगी जलकर स्वाह हो गई।
वंदे भारत सहित दर्जनों ट्रेन आगरा से दिल्ली के बीच फंसी
पातालकोट में आग लगने के बाद आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक दिया गया, इसके बाद आगरा के साथ ही मथुरा और कोसी में ट्रेन रोकी गई। यात्री ट्रेन रोकने का कारण जानने के लिए टिवीट करते रहे।