नईदिल्लीलीक्स(20th September 2021)…एक—दो दिन में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार हो सकती हैं. जानिए वजह.
तीन रुपये तक हो सकती है वृद्धि
कच्चे तेल के दामों में हुई वृद्धि के बाद आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल ओर डीजल के दामों में तीन रुपये तक वृद्धि हो सकती है। कच्चे तेल का बेंच मार्क ब्रूट क्रूड आज सोमवार को 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही सौ रुपये लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे
पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। एक माह पूर्व कच्चा तल 69.03 डॉलर प्रति डॉलर की दर से उपलब्ध था। जो अब 75.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। कच्चे तेल के दाम बढ़ने का कारण कोरोना केसों के कम होने और वैक्सीनेशन बढ़ने के बाद आर्थिक गतिविधियां खुली हैं। इससे ईधन की मांग बढ़ी है। परिणामत: कच्चे तेल की कीमत आसमान छू रही हैं।