Photo News: 57th anniversary celebration of Agra Public School Group of Institutions celebrated with pomp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पब्लिक स्कूल के एनुअल फंक्शन में बच्चों ने अपनी शानदार परफार्मेंस से मोहा हर मन. डांस के साथ महाभारत पर दी आकर्षक प्रस्तुति…
आगरा पब्लिक स्कूल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस का 57वां वार्षिकोत्सव समारोह आज सूरसदन प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीपी आगरा विवेक कुमार रहे. सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में बच्चों ने तारे जमीन पर, आओ स्कूल चलें और इतनी सी हंसी गानों पर अपने डांस मूव्स से हर किसी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में महाभारत थीम पर बनी प्रस्तुति सबसे आकर्षण का केंद्र रही.

इसके अलावा छोटे—छोटे बच्चों तथा बेटियों को समर्पित प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम में ग्रुप के लगभग 100 स्टूडेंट्स ने विभिन्न् कार्यक्रमों में पार्टिसिपेट किया. अतिथियों का स्वागत चेयरमैन महेश चन्द्र शर्मा, सचिव अनिकेत शर्मा, वाइस चेयरमैन अभिनव शर्मा, डॉ. आंचल शर्मा, अनामिका पुरी, रिचा शर्मा व जूही ाश्र्मा ने किया. मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. संचान अनुराधा शर्मा, रिचा चौधरी तथा पूनम मिश्रा ने किया.

समारोह में ग्रुप के सभी विद्यालयों के प्रभारी व प्रधानाचार्य अनीता कपूर, डॉ. दर्पण कौशिक, डॉ. हरिओम त्रिवेदी, देवेन्द्र सिंह वर्मा, पूनम माहेश्वरी, अमित तिवारी, धर्मेन्द्र यादव, शिखा बनर्जी, दिलीप चौहान, मानवेंद्र वर्मा, नंदिनी गुप्ता व टीचर्स का सहयोग रहा.
