आगरालीक्स..आगरा में बन रही चौपाटी की झलक देखिए. खाने—पीने का सबसे बेस्ट स्थान होगी ये चौपाटी. शहर के 125 फूड बिजनेसमैन के साथ एडीए ने की बैठक. लाइसेंस के लिए कर सकते हैं अप्लाई.
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ताजनगरी फेस-2 जोनल पार्क के समीप फतेहाबाद रोड पर जयपुर विकास प्राधिकरण की तर्ज पर आगरा चौपाटी का निर्माण किया गया है, जिसमें एडीए द्वारा 30 क्योस्कों का निर्मा ण कराया गया है. क्योस्कों को लाईसेन्स पद्धति के आधार पर आवंटित किए जाने की लांचिंग दिनांक 10.01.2023 से 24.01.2023 तक की जा चुकी है. इस संबंध में आगरा विकास प्राधिकरण के नवीन सभागार कक्ष में आज शहर के फूड बिजनेसमैन के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शहर के लगभग 125 प्रतिष्ठित फूड बिजनेसमैन उपस्थित हुए.
बैठक में चौपाटी से सम्बन्धित सभी समस्याएं और सुझावों के बारे में चर्चा की गई. आगरा चौपाटी, जिसममें एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे. उत्तर प्रदेश में पहली बार इस प्रकार की विचार धारा पर आगरा चैपाटी का निर्माण किया
गया है. बैठक में उपस्थित सभी प्रतिष्ठित भोजन व्यवसायियों द्वारा आगरा चौपाटी को काफी सराहा गया. आगरा चौपाटी के आने से आगरा वासियों को तो यह लाभ उपलब्ध होने के साथ आगरा में आने वलो पर्यटकों के लिएएक खाने पीने का उत्मम स्थान भविष्य में साबित होगा.
बैठक के बाद आगरा चौपाटी स्थल का निरीक्षण भी किया गया. स्थन को देखकर उसके निर्माण एवं बनावट की भी काफी तारीफ की गयी. व्यवसायियों द्वारा आगरा चौपाटी में निर्मित क्योस्कों को प्रापत करने के प्रति काफी उत्साह दिखा.