Agra News: Story of Siyaram in Bhajan evening in Agra…#agranews
Photo News: Children decorated Krishna’s pot and showed their talent in stone art…#agranews
आगरालीक्स…बच्चों ने सजाई कृष्णा की मटकी तो स्टोन आर्ट में दिखाया अपना टैलेंट. किस्से आगरा से की शानदार पहल
आगरा की संस्था किस्से आगरा से के जरिए आज बच्चों के लिए स्टोन आर्ट और श्रीकृष्ण की मटकी को सजाने की कार्यशाला आयोजित की गई. संस्था की सुरुचि शर्मा ने बताया कि प्रयास रहाता है हर बार कुछ नया करना और टैलेंट को सामने लाना.
इस बार, कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अध्यापिका गिन्नी अरोरा द्बारा स्टोन आर्ट, कृष्णा मटकी की सजावट पाखी कक्कड़ के साथ आयोजित की गई. इसमें बच्चों के साथ उनकी मांओं ने भी बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया.
इस अवसर पर वेदांत शर्मा, कायरा सचदेवा, गर्व सचदेवा, वन्या लथूरा, आहिल समीर, आयारिका भल्ला, नायशा अग्रवाल, रिहाल अली, दर्शन माहेश्वरी, माइशा आमिर, हमजा समीर, विवाद सिक्का, वान्या अग्रवाल, शनाया यादव, आयरा, अन्वित मारवाह, यूवान शर्मा आदि मौजूद रहे. डॉ. कायरव शर्मा, रश्मि जुनेजा, गजल सचदेवा, नुपुर गोयल और ज्योति सिक्का भी मौजूद रहे.