Agra News: People stopped the cattle catcher team that was taking away stray cows in Dayalbagh….#agranews
आगरालीक्स…दयालबाग में आवारा गायों को पकड़कर ले जा रही कैटल कैचर टीम को लोगों ने रोका. जमकर किया विरोध. पुलिस भी मौके पर पहुंची
दयाल बाग स्थित तुलसी बाग में शनिवार को आवारा पशुओं को पकड़ने गयी नगर निगम की कैटल कैचर टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कई घंटे की मशक्कत और पुलिस हस्तक्षेप के उपरांत विरोध कर रहे लोगों ने कैटल कैचर टीम को वहां से निकलने दिया। बाद में पकड़ी गयीं दो गायों को कान्हा गौशाला टेढ़ी बगिया में छोड़ा गया। नगर निगम कैटल कैचर की टीम आज सुबह दयाल बाग के तुलसीबाग में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए गयी थी। इस दौरान वहां घूम रहीं दो गायों को उन्होंने पकड़ लिया। टीम जब गायों को वाहन में लादने लगी तभी वहां के स्थानीय लोगों ने टीम के सदस्यों व वाहन को वहीं रोक कर हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। लोगों का कहना था कि वे गायों को नहीं ले जाने देंगे। हालांकि टीम के सदस्यों ने उन्हें नगर निगम कर्मचारी होने का हवाला देकर काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वे किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं हुए।
सारे मामले की जानकारी पुलिस को 112 नंबर और निगम के अधिकारियों को दी गयी। इसके बाद पुलिस और नगर निगम बाउंसर मौके पर पहुंचे । उसके बाद काफी समझाने के उपरांत लोगों ने टीम और गाय से लदे वाहन को वहां से जाने दिया। इस संबंध में कल्याण अधिकारी डा. अजय सिंह ने बताया कि आवारा जानवरों के खिलाफ नगर निगम अभियान चला रहा है। अतः पशु पालक अपने जानवरों को बाड़ों के अंदर पशु ही रखें। पकड़े जाने पर गाय पर दो हजार और भैंंस पर आठ हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके अलावा गाय पर प्रतिदिन दो सौ रुपये और भैंस पर तीन सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से खुराक का पैसा भी पालक से वसूल किया जाएगा।
सड़क पर सीएनडीवेस्ट डाले जाने पर चेतावनी
श्रीराम टाकीज को तोड़कर उसके स्वामी द्वारा मॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान निकलने वाले ईंट, बजरी रेता और अन्य मलवे को बिल्डिंग स्वामी द्वारा सड़क पर डाल दिया गया है। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी होने पर नगर के सीएसएफ आई रोहित के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग स्वामी द्वारा दो दिन में मलवा सड़क से हटाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने निर्धारित अवधि में मलवा सड़क से नहीं हटाया तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।