Photo News: Dentmark’s Prince Fredrik Andrey Henrik visits Taj Mahal with Lady Love Princess Elizabeth…#agranews
आगरालीक्स…ताज की सुंदरता में खोए डेनमार्क के प्रिंस फेड्रिक एंडी हेनरिक. अपनी लेडी लव राजकुमारी ऐलिजाबेथ के साथ देखा ताज और किला…
आज डेनमार्क के राजकुमार फेड्रिक एंड्री हेनरिक और राजकुमारी मेरी एलिजाबेथ ने ताजमहल का दौरा कर ताजमहल व आगरा किला को देखा। राजकुमार एवं राजकुमारी का एयरपोर्ट पर सबसे पहले मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त डा0 प्रीतिन्दर सिंह एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। डेनमार्क के इन राजकीय अतिथि के स्वागत में पारम्परिक नृत्य के साथ विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कलाकारों द्वारा दी गई। अतिथियों के स्वागत में सम्पूर्ण मार्ग के विभिन्न स्थानों पर ढोल, नगाड़ों से स्वागत किया गया।

ऐतिहासिक इमारत ताजमहल व किला पहुंचने पर निर्धारित गाइड द्वारा पुरातात्विक महत्व, स्थापत्य, पच्चीकारी इत्यादि की जानकारी दी गई, जिसे सुनकर वह अभिभूत नजर आए। ताजमहल व किले के भ्रमण के बाद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त डा0 प्रीतिन्दर सिंह एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने डेनमार्क के राजकुमार फेड्रिक एंड्री हेनरिक और राजकुमारी मेरी एलिजाबेथ को एयरपोर्ट पर सकुशल विदा किया। ताजमहल एवं आगरा किला भ्रमण के समय अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) हिमांशु गौतम, नगर मजिस्ट्रेट आनंन्द सिंह सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।


