Photo News: G20 guests lost in the beauty of Taj Mahal, said – ‘Wah Taj’…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल की सुंदरता में खुद को खोने से नहीं रोक सके जी20 मेहमान. ताज की एक—एक विशेषता को जाना और बोले — वाह ताज…
ताजमहल विश्व का सबसे खूबसूरत स्मारक है. इसके साथ प्रेम कहानी भी जुड़ी है, ऐसे में ताजमहल देखने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचते हैं. लेकिन, आज ताजमहल के अलौकिक सौंदर्य को देखने के लिए पहुंचे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल डेलीगेट्स. दो दिन से आगरा की शानदार और रॉयल मेहमाननवाजी से जी20 के मेहमान अभी भी भी रूबरू हो रहे हैं. इनके लिए आगरा को सुंदर और आकर्षक बनाया गया है. आज ये मेहमान विश्व की खूबसूरत स्मारक ताजमहल को देखने पहुंचे तो इसकी सुंदरता में खुद को खोने से नहीं रोक सके.

रविवार को दोपहर बाद ताजमहल देखने पहुंचे जी20 मेहमानों का यहां भी रॉयल तरीके से वेलकम किया गया. ताज के मुख्य द्वार से प्रवेश करते हुए ये मेहमान जैसे—जैसे ताजमहल के नजदीक पहुंच रहे थे, वैसे—वैसे वो इसके आकर्षक में डूबते जा रहे थे. मुख्य स्मारक पर पच्चीकारी को देखकर मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान इन्होंने ताज के बारे में पूरी जानकारी गाइड के जरिए ली. यही नहीं ताज से जुड़ी हर कहानी और किंबदंती को जानने, समझने के लिए इनमें उत्सुकता देखी गई. इन अद्वितीय धरोहारों को सहेजने और इनके संरक्षण के लिए भारत के प्रयास की इन्होंने सराहना की.


