आगरालीक्स…आगरा के खेलगांव में हुई इंटरसिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप. 30 खिलाड़ियों ने लिया भाग. फाइनल मैचों के परिणामों में इन्होंने मारी बाजी…
रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा द्वारा इंटरसिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य आयोजन सोमवार को खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब, दयालबाग, आगरा में किया गया। इस टूर्नामेंट में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के विभिन्न शहरों से आए बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना, रोटरी सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाना और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी इंटरनेशनल जोन 6 के DRFC एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शरत चंद्र द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “बैडमिंटन न केवल एक खेल है, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना को भी सुदृढ़ करता है। ऐसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव प्राप्त करने का शानदार अवसर प्रदान करते हैं।”

टूर्नामेंट में आगरा, अलीगढ़, कानपुर, मथुरा और बरेली के 30 खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया। विभिन्न श्रेणियों में फाइनल मैचों के परिणाम निम्न रहे:
मेंस डबल्स (ओपन):
अलीगढ़ के चंद्र मोहन एवं शैलेन्द्र कुमार की जोड़ी ने आगरा के आशीष अग्रवाल एवं पंकज दुबे को 21-17, 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मेंस सिंगल्स (ओपन):
आगरा के संजय कालरा ने मथुरा के प्रवीन कुमार को 21-8, 21-11 से पराजित कर विजेता बने।
बॉयज सिंगल्स (ओपन):
आगरा के सिद्धार्थ कालरा ने आगरा के शिवम् दीपक को हराकर खिताब जीता।
बॉयज सिंगल्स (अंडर 17):
आगरा के एकम ने आगरा के तनिष्क को हराकर विजेता का ताज पहना।
मेंस डबल्स (50+):
अलीगढ के विकाश चंद्र वार्ष्णेय एवं शैलेन्द्र कुमार की जोड़ी ने आगरा के संजय कालरा एवं आशीष अग्रवाल की जोड़ी को हराकर किताब अपने नाम किया।

सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, और कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। दर्शकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पाणिकर ने कहा: “इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा का अनुभव कराना और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देना है। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों, पदाधिकारियों और आयोजकों का हार्दिक आभार।” मुख्य अतिथि शरत चंद्र ने सभी विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। इस आयोजन को सफल बनाने में रोटेरियन उमेश चंद्र गुप्ता, इंजीनियर आशीष अग्रवाल, डॉ. आलोक मित्तल, पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, उदित बंसल, मनोज आर. कुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में क्लब की ओर से रोटेरियन शालिनी अग्रवाल, राजीव लोचन भारद्वाज, विष्णु सरन महरा, संजीव अग्रवाल, अनिल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
