आगरालीक्स…सेंट एंथोनी एकेडमी में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस. फोटोज में देखिए बच्चों प्रस्तुतियां
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज सेंट एंथोनी एकेडमी सेंट पीटर्स कॉलोनी वजीरपुरा रोड में नन्हें बच्चों द्वारा रंगरंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या क्रिस्टीना इवान पीटर द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का और देश में बच्चों के योगदान का महत्व समझा बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम को आलिया, सुचेता और निमरा ने संचलित किया सभी ने अंत में क्रिस्टीना मैम को धन्यवाद दिया।