Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
PIL Against Smart City in Supreme court
आगरालीक्स.. (Agra News 20th July)आगरा स्मार्ट सिटी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। आरोप है कि स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा यमुना किनारे स्ट्रेची ब्रिज के पास 215 पेड काट दिए।
आगरा के कालीबाडी एमएम गेट निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ देवाशीष भटटाचार्य का कहना है कि 2011 12 में दो हेक्टयेर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया, यहां 215 पेड थे, 10 साल में पेड बडे हो गए थे। मगर, स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा जीवनी मंडी से ताजगंज तक 1200 एमएम की पाइप लाइन के लिए खोदाई की गई। इसमें 215 पेडों को काट दिया गया।
मुकदमा भी कराया गया दर्ज
इस मामले में वन रक्षक एत्मादपुर रेंज लोकेंद्रपाल सिंह ने 19 जून को छत्ता थाने में पेड काटने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था, डॉ देवाशीष भटटाचार्य का आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराते समय स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को बचा दिया गया । वन रक्षक द्वारा पाइप लाइन डालने का काम कर रही पोकलेन कंपनी के मशीन आपरेटर और मजदूरों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इसके बाद 20 जून को एक अन्य मुकदमा एसबीई इंटरप्राइजेज इन जेवी विद तिरुपति कांट्रक्टेर प्रोडक्ट के नाम दर्ज कराया गया लेकिन छत्ता पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।