Plan to run direct metro from New Delhi to Noida airport, officials will brainstorm tomorrow
नईदिल्लीलीक्स… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधे मेट्रो चलाने की योजना, वर्ष 2024 में मिल सकती है सेवा। अधिकारी कल करेंगे मंथन।
नोएडा एयरपोर्ट अक्टूबर 2024 से होगा शुरू
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं की शुरुआत अक्टूबर 2024 में होगी। इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मैट्रो को दौड़ाने की तैयारी चल रही है।
एक्सप्रेस मेट्रो का होगा संचालन
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए यह कारिडोर तैयार होगा। इस पर एक्सप्रेस मेट्रो का संचालन होगा।
कल की बैठक में योजना लेगी मूर्तरूप
परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए बुधवार सात जून को शासन की बैठक होगी। इसमें डीएमआरसी, एनएमआरसी, नियाल व एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी के अधिकारी शामिल होंगे।
एयरपोर्ट पर1.20 करोड यात्री आने का अनुमान
नोएडा एयरपोर्ट से सालाना एक करोड़ बीस लाख लोगों के सफर करने का अनुमान है। एयरपोर्ट को यह यात्री दिल्ली एनसीआर से मिलेंगे। इसलिए दिल्ली-एनसीआर से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर खास जोर है।
मेट्रो का 70 किमी का होगा रूट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक तकरीबन सत्तर 70 लंबे रूट पर मेट्रो संचालित होगी। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर दो हिस्से में तैयार की जा रही है।