Chandrodaya temple higher than Burj Khalifa will be built in Vrindavan by November, the pilgrimage of Braj will be visible from the top
मथुरालीक्स… वृंदावन में दुनिया में अब तक का सबसे विशाल, भव्य और ऊंचा मंदिर चंद्रोदय नवंबर तक तैयार हो जाएगा। शिखर से हो सकेंगे ब्रज के तीर्थों के दर्शन..
कुतुब मीनार से तीन गुना ऊंचा होगा

भगवान श्री कृष्ण को समर्पित इस मंदिर का नाम चन्द्रोदय मंदिर है। यह मंदिर कुतुब मीनार से भी तीन गुना ऊंचा होगा।
नींव बुर्ज खलीफा से तीन गुना गहरी
इतना ही नहीं, इस मंदिर की नींव दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी तीन गुना गहरी बनाई गई है।
वृन्दावन-छटीकरा मार्ग पर है, पहला ब्लॉक बना
भगवान कृष्ण की लीला भूमि पर बन रहे चन्द्रोदय मंदिर का पहला ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है। वृन्दावन-छटीकरा मार्ग स्थित अक्षय पात्र परिसर में आठ मार्च 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंदिर का शिलान्यास किया था।
सात सौ करोड़ लागत, राष्ट्रपति ने रखी थी आधारशिला
राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने 16 नवंबर 2014 को आधारशिला रखी थी। इसकॉन, बंगलौर द्वारा करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस मंदिर की कल्पना श्रील प्रभुपाद से 1972 में की थी जब वह भारत यात्रा के दौरान वृन्दावन आये थे