PM Modi address rally in Mathura: न रुको, न थको, न झुको
आगरालीक्स…….. दीनदयाल धाम (मथुरा)……. न रुको, न थको, न झुको पंडित दीनदयाल उपाध्याय के इस संदेश को आत्मसात करने के लिए पीएम मोदी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर देष को संबोधित किया। दीनदयाल धाम मथुरा के मंच से पीएम मोदी ने कहा कि ब्रज के कण कण में श्रीकश्ण हैं, वे बोले कि परिवर्तन मोदी नहीं ला सकते आप लेकर आ रहे हैं। भीड की तरह इषारा करते हुए कहा कि बताएं बुरे दिन चले गए या नहीं ! उन्होंने कहा कि एक साल में कोई घोटाले और भाई भतीजेवाद की खबर सुनी है। सरकार ने एक साल में 29 कोयले की खदानों की नीलामी की है, इससे तीन हजार करोड रुपया जमा होगा। पहले गरीबों के लिए कोई काम नहीं करता था, लेकिन हम गरीबों को ध्यान में रखकर ही काम कर रहे हैं।
भाईयो बहनो कुछ लोग परेशान हो रहे थे कि अच्छे दिन आ रहे हैं। मगर जिन्होंने देश को लूटा है उनके अच्छे दिन कैसे आ सकते हैं, अब उनके बुरे दिन आ रहे हैं। 365 दिन में बुरे कामों से ही देष को मुक्ति दिलाई है।
देष के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपये में से 10 पैसे ही गरीब तक पहुंचते हैं। हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि पूरे 100 पैसे गरीबों तक पहुंचेंगे। सब्सिडी बैंक एकाउंट में जा रही है, जन धन योजना से दलालों का काम खत्म हो गया है। दुखद है कि हमारे देष में किसान मर रहे हैं और इस पर राजनीति हो रही है।