आगरा/अलीगढ़लीक्स…। पीएम मोदी ने यूपी को आज एक बड़ी सौगात दी है। आगरा के सबसे नजदीक जेवर में एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर पौने दो बजे जेवर पहुंचे। उन्होंने यहां जेवर एयरपोर्ट के मॉडल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने शिलान्यास पट्टिका का बटन दबाकर शिलान्यास किया।
उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
गन्ने की मिठास को कुछ लोगों ने कड़वा किया
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी के गन्ने की मिठास को कुछ लोगों ने कड़वा किया है। उन्होंने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की कल्पना साकार हो रही है। उऩ्होंने इस क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को भी गिनाया।
सभा को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केशव मौर्या, एसपी सिंह बघेल, श्यामसुंदर शर्मा, धर्मसिंह सैनी, जीएस धर्मेश, महेश शर्मा ने भी संबोधित किया।
आगरा से 130 किमी की दूरी पर है
आगरालीक्स…। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगरा से 130 किलोमीटर की दूरी पर है। प्रदेश का यह पांचवां इंटरनेशनल एय़रपोर्ट है। प्रदेश में नौ एयरपोर्ट हो जाएंगे। एनसीआर क्षेत्र में भी नजदीकी एयरपोर्ट होगा। अलीगढ़ शहर से 90 किमी, ग्रेटर नोएडा से 28 किमी, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद से औसतन 40 किमी, गुरुग्राम से 65 किमी, दिल्ली के आईजीई एयरपोर्ट से 72 किलोमीटर की दूरी पर है।
एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य राव सिंधिया का कहना है कि यह एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। पहले चरण में 10,050 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कार्य होगा।
खास-खास
30 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।
8,200 हेक्टेयर में एयरपोर्ट का निर्माण।
1 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे