आगरालीक्स,….. बांके बिहारी मंदिर में आर्शीवाद लेने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मथुरा में सोमवार को चिंतन शिविर में अलग अंदाज में दिखाई दिए। मथुरा के होटल डयूक पैलेस में आयोजित शिविर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद ही अपना नुकसान कर रहे हैं। लोगों से वादा कर दिया कि 15 लाख उनके एकाउंट में आएंगे, अब उनके पास कोई जवाब नहीं है। और तो और देश के किसान पीएम मोदी को गाली दे रहे हैं। पीएम मोदी हैं कि वादे पर वादे करते जा रहे हैं।
मेरे दो घर हैं इलाहाबाद और कश्मीर
राहुल गांधी ने कहा कि जब कोई मुझसे घर के बारे में पूछता है तो उससे मैं कहता हूं कि मेरे दो घर हैं। एक घर इलाहाबाद और दूसरा कश्मीर में है। भले ही यूपी में कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी है, लेकिन विचारधारा में पहले नंबर की पार्टी है कांग्रेस।
कांग्रेस सेना थी अब परिवार है
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस मेरी सेना थी और अब मेरा परिवार है। परिवार में सभी की अलग अलग जिम्मेदारी होती है, वही जिम्मेदारी दी जा रही हैं।
Leave a comment