लखनऊलीक्स…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नये परिसर का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना की।
सबसे पहले पूजे काल भैरव
पीएम मोदी सुबह पौने ग्यारह बजे अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंच गए। पीएम ने सवा ग्यारह बजे काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह पैदल ही खिड़िकिया घाट गए।
बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से अभिषेक
इसके बाद पीएम मोदी अपने पैदल ही हाथों में गंगाजल लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंचे। बाबा विश्वनाथ की तीन पुजारियों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की, बाबा का चंदन समेत विविध वस्तुओं से अभिषेक किया। माल्यार्पण समेत चांदी का मुकट बाबा को चढ़ाया गया। पूजा अर्चना के बाद पीएम ने अपनी जेब से दक्षिणा भी भेंट की। पूजा के दौरान डमरुओं के निनाद से परिसर पूरी तरह गुंजायमान होता रहा।
आठ सौ करोड़ की लागत से बना है कॉरिडोर
काशी में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम को करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए 5.27 लाख वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्र को विकसित किया गया है।