Monday , 23 December 2024
Home agraleaks PM Narendra Modi Agra Rally Live : PM Modi says Are You with me for 50 days to fight against black money
agraleaksबिगलीक्स

PM Narendra Modi Agra Rally Live : PM Modi says Are You with me for 50 days to fight against black money

आगरालीक्स ..आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका मुझे आशीर्वाद है, 50 दिन कष्ट सहेंगे, मुझे विश्वास है कि देश तप कर सोने की तरह बाहर निकलेगा, मेरे साथ बोलिए भारत माता की जय। इसके साथ ही पीएम मोदी ने संबोधन बंद किया।
रविवार को आगरा के कोठी मीना बाजार में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 20 नवंबर तक बैंकों में पांच लाख करोड रुपये जमा हो चुके हैं। कुछ लोगों की सारी जिंदगी तबाह हो जाएगी भाजपा कार्यकर्ताओं से स्वागत करने के लिए मना कर दिया, उन्होंने कानपुर के पास हुए रेल दुर्घटना के बाद स्वागत न करने के लिए। पूर्व मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुबह दस बजे से लोग यहां आए हुए हैं और घंटों से इंतजार कर रहे हैं, मैं उनको प्रणाम करता हूं। कानपुर में हुए रेल हादसे में म्रतकों को श्रदृधांजलि दी और उनकी आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में मकान भी अपना होगा और यह मकान वे खुद बनाएंगे और उसके लिए उन्हें मजदूरी भी मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन के लिए सबसे ज्यादा समर्थन गरीब लोगों का मिला है। उनको प्रणाम करता हूं। भ्रष्टाचार और कालेधन से देश को मुक्त कराने के लिए आप जो कष्ट उठा रहे हैं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका तप बेकार नहीं जाएगा, देश सोने की तरह तप कर बाहर निकलेगा।
मैने आठ नवंबर को ही कहा था कि तीन से चार दिन के बाद कदम उठाएंगे, कहीं लचीलापन करना पडा तो किया है। आप जानते हो कि एक समय था, बिल एक करोड नहीं आता था वह पांच करोड तक आ गया। बिल कौन नहीं देता है, नियमों का पालन कौन नहीं करता था, वही मजा लेते थे, जिनकी पहुंच ज्यादा है और नेताओं से संपर्क है।
20 नवंबर तक पांच लाख करोड हुए जमा
पीएम मोदी ने कहा कि 10 नवंबर को बैंक खुली थी, आज 20 नवंबर है और पांच लाख करोड रुपये जमा हो चुके हैं। कुछ लोगों की सारी जिंदगी तबाह हो जाएगी यह जो कदम उठाया गया है वह गरीब मध्यम वर्गीय परिवार के लिए उठाया है।
मेरे देश के सेना के जवानों को मरने देना चाहिए क्या
सीमा पार से आतंक हो रहा है, इसके लिए नकली नोट आ रहे हैं, नोटबंदी से
वे ही परेशान हैं
इतने नोट लाओ, तब एमएलए बनोगो, घरों पर नोट भरे रखे थे, यह नोट किसके थे, गरीबों के थे। यह बंद होना चाहिए। हमारी कोशिश गरीब और मध्यम वर्ग का शोषण बंद हो, इसके लिए किया है। मैने निर्णय देश की भावी पीडी और नौ जवानों का भविष्य बदलने के लिए कहा है। मैने आपसे 50 दिन मांगे हैं या नहीं मांगे हैं। मैने कहा था कि नहीं कहा था कि 50 दिन कष्ट झेलने होंगे। ये जो बदमाशी करने वाले लोग बडे चतुर हैं, वे उन लोगों के पास पहुंच जाते हैं जिनके जन धन खाते खुले हैं, उनके पास पहुंच रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि ये ढाई लाख रुपये जमा कर लो और छह महीने के बाद 50 लाख रुपये तुम्हारे हो जाएंगे बचे हुए मुझे दे देना।
मेहरबानी करके किसी के रुपये ना लेना
आपके खाते में कोई रुपये डालेगा तो वह सख्त कानून में पकडा जाएगा, इसके बाद वह कह देगा कि मैने रुपये नहीं दिए हैं। इससे गरीब फंस जाएगा, इसलिए इससे बचके रहना, कोई रुपये दे तो मत लेना।

इन योजनाओं का किया शुभारंभ
मथुरा पलवल चौथी रेलवे लाइन परियोजना का शिलान्यास किया गया 678 करोड की परियोजना का शुभारंभ की गई।
मथुरा भूतेश्वर यार्ड ढांचे में परिवर्तन और एवं रेलवे फृलाई ओवर परियोजन का डिजिटल शुभारंभ

अलवर से मथुरा को जोडने वाली रेलवे लाइन,
प्रधानमंत्री आवास योजना का रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया

5 राजमित्रियों को प्रशिक्षण का सार्टिफकेट

इन्हें मिले आवास
मीना देवी गांव पोइया आगरा
श्रीमती सरोज गांव भीकन पुर आगरा
गुडडन बेगम
सुनीता मागरौल आगरा
गुडडी देवी फतेहपुर सीकरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

agraleaks

Agra News: Young children gave a message of empowerment at Kidzee’s annual function…#agranews

आगरालीक्स…किड्जी के वार्षिकोत्सव में नौनिहालों ने दिया सशक्तिकरण का संदेश. सोशल मीडिया...

agraleaks

Agra News: Hundreds of runners ran in the second promo of half marathon in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हॉफ मैराथन के दूसरे प्रोमो में दौड़े सैकड़ों धावक, बच्चों...

agraleaksफिरोजाबाद

Firozabad News: Akhilesh Yadav takes a jibe at BJP in Firozabad

आगरालीक्स…फिरोजाबाद में बोले अखिलेश यादव—बीजेपी नेताओं के घर में भी खुदाई हो...

agraleaks

Emotional Video: When the car hit the calf and dragged it, the cows ran and stopped the car and stood in front…#agranews

आगरालीक्स…मां की ममता जीती..देखें दिल छूने वाला वीडियो…कार ने बछड़े को टक्कर...