आगरालीक्स …आगरा में घरों में नहीं बन पाई सुबह की चाय, 80 हजार घरों में पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति बंद, जानें कब होगी आपूर्ति सुचारू।
आगरा में गेल इंडिया लिमिटेड के सिटी गेट स्टेशन टेढ़ी बगिया का मरम्मत कार्य होना है, मरम्मत कार्य के चलते घरों की किचिन और फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी और वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते 25 सीएनजी स्टेशन में से 19 बाधित रहेंगे। ( PNG & CNG Supply latest update )
साथ ही पीएनजी की आपूर्ति भी बाधित रहेगी.ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज का कहना है कि शनिवार रात 10 बजे से मरम्मत कार्य के लिए पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति बाधित रहेगी, रविवार शाम छह बजे यानी 20 घंटे बाद ही आपूर्ति सुचारू हो सकेगी. इस तरह लोगों को आज शाम छह बजे तक पीएनजी की आपूर्ति सुचारू होने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। ( PNG & CNG Supply stop )
सभी यहां मिलती रहेगी सीएनजी
पीएनजी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी, शहर में 80 हजार पीएनजी के कनेक्शन हैं. वहीं, सीएनजी के 25 स्टेशन हैं, इसमें से कालिंदी विहार, नेशनल हाईवे 19 स्थित कांत फिलिंग स्टेशन, भगवान फिलिंग स्टेान, एक्सप्रेस वे फिलिंग स्टेशन, एनआरएल फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी की आपूर्ति सुचारू रहेगी.