Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Police seizes fake mobil oil factory in Agra#agranews
आगरालीक्स….(28 June 2021 Agra News) आगरा में पुलिस ने सीज की नकली मोबिल आयल फैक्ट्री. बड़े काले धंधे को यहीं से दिया जा रहा था इस तरह अंजाम…पढ़ें पूरी खबर
फाउंड्री नगर में चल रही नकली मोबिल आयल फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई के बाद पुलिस ने सोमवार को इस फैक्ट्री को सीज कर दिया है. एसएसपी मुनिराज जी ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना एत्माउददौला के फाउंड्री नगर में पंकज कुशवाह की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से बडी मात्रा में वाहनों से निकलने वाला खराब काला मोबिल आयल के साथ ही ब्रांडेड कंपनी के डिब्बे, उनके कैप और पैकिंग का सामान मिला। टीम ने 11 लोगों को फैक्ट्री से अरेस्ट कर लिया।
खराब काले मोबिल आयल को ब्रांडेड मोबिल आयल बनाकर बाजार में करते थे सप्लाई
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि खराब तेल का काम करने वाले अजय गर्ग पुत्र महावीर प्रसाद गर्ग की सीमा आयल फैक्ट्री है। वह बाजार से वाहनों की सर्विस कराने पर निकलने वाले खराब और काले मोबिल आयल को खरीदता है, इस खराब मोबिल आयल का इस्तेमाल बडी मशीनों की आयलिंग करने के काम आता है लेकिन खराब आयल बहुत कम इस्तेमाल होता है। पंकज कुशवाह सीमा आयल के संचालक अजय गर्ग से खराब और काला मोबिल आयल खरीदता था। उस आयल को मशीनों से शोधित करने के बाद ब्रांडेड कंपनियों के खाले डिब्बों में नकली मोबिल आयल को पैक कर बाजार कीमत पर बेचते थे। पुलिस का कहना है कि अजय गर्ग द्वारा नकली मोबिल आयल को डिब्बों में पैक कर दिया जाता था, इसे गिरोह के सदस्य बाजार में बेच देते थे।