
15 बटालियन पीएसी परिसर ताजगंज में सिपाही यशोवर्धन सिंह यादव अपनी पत्नी शशि और बेटे के साथ रह रहा था। मंगलवार सुबह पति पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर झगडा हो गया। इस पर यशोवर्धन ने पत्नी शशि की हत्या कर दी। मासूम बेटे ने पुलिस को बताया कि मम्मी पापा में झगडा हो गया था। पापा ने खून खच्चर कर दिया। सुबह शशि की हत्या की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए।
इस घटना से वहां रह रहे अन्य सिपाही और उनके परिजन सकते में हैं। सिपाही यशोवर्धन ने अपनी पत्नी शशि को बेरहमी से मारा है।
बच्चे के रोने पर चला पता
सिपाही पत्नी शशि की हत्या कर कमरे को बाहर से बंद कर चला गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पडोसी पहुंचे तो बाहर से गेट बंद था। उन्होंने गेट खोला तो सामने शशि का खून से लथपथ शव पडा हुआ था और मासूस बिलख रहा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment