जोधपुर से बनारस जा रही मरुधर एक्सप्रेस के बी-3 कोच में कुछ वेंडर सौ-सौ रुपये में खाना सप्लाई कर रहे थे। आगरा फोर्ट स्टेशन के पास खाने पर क्लासिक कैटर्स, दिल्ली की सील लगी हुई थी। यात्रा कर रहे अमित, दीपक के परिजनों ने वेंडर से खाना ले लिया, खाना खाते ही उनकी तबीयत बिगडने लगी, उल्टी के साथ चक्कर आने लगे। इस पर उन्होंने भिंड निवासी वेंटर अतेर सिंह को दबोच लिया और जमकर धुनाई की। इसी बीच मैनेजर भी आ गया, उसे भी धुन दिया।
Leave a comment