आगरालीक्स…(31 August 2021 Agra News) आगरा के कमलानगर स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर, इस्काॅन आगरा में हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाई गई श्री प्रभुपाद जनमोत्सव की 125 वीं व्यास पूजा
पंचामृत से महाभिषेक हुआ, भक्तों ने किया स्वामी जी का गुणानुवाद
सच्चे भक्त की यह निशानी होती है कि उसे सर्वत्र प्रभु कृपा और प्रभु अनुकंपा के ही दर्शन होते हैं। श्री प्रभुपाद के जन्मोत्सव पर भक्तों ने बताया कि कैसे इस्काॅन और स्वामी प्रभुपाद से जुड़कर उनका जीवन बदल गया। लगने लगा कि पहले जीवन को जी नहीं रहे थे व्यर्थ कर रहे थे, जबकि अब मानवता के लिए समर्पित होकर काम करना चाहते हैं। वे काम जिनसे लोगों का भला हो, विश्व का कल्याण हो।
125वीं व्यास पूजा हुई
कमलानगर स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर, इस्काॅन आगरा में इस्काॅन के संस्थापक आचार्य भक्तिवेदांत स्वामी श्री प्रभुपाद के जन्मोत्सव 125वीं व्यास पूजा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इस दौरान पूरा परिसर हरे रामा-हरे कृष्णा की धुन से गुंजायमान रहा। दोपहर 12 बजे प्रभुपाद जी का गुणानुवाद और पंचामृत से महाभिषेक हुआ। इससे पूर्व कृष्णानुरागियों ने श्री प्रभुपाद का गुणानुवाद किया। उन्होंने अपने अनुभव बताए। अधिकांश का कहना यही था कि इस्काॅन से जुड़कर और श्री प्रभुपाद के बारे में जानकर ही उन्हें समझ आया कि प्रभु की भक्ति के बिना इस जीवन का कोई मूल्य नहीं है।
इन्होंने कराया अनुष्ठान
श्री श्री जगन्नाथ मंदिर, इस्काॅन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी ने सभी अनुष्ठान पूरे कराए। उन्होंने कहा कि सच्चा भक्त कभी यह मानने को तैयार नहीं होता कि उसमें कुछ पात्रता है या कुछ सामथ्र्य है। वह केवल और केवल प्रभु की अनुकंपा और प्रभु की कृपा के ही दर्शन सर्वत्र करता है। फूड फाॅर लाइफ, इस्काॅन आगरा की कोआॅर्डिनेटर अशु मित्तल ने कहा कि श्री प्रभुपाद जी ने एक ऐसे घर का निर्माण किया जिसमें पूरा विश्व एक साथ रह सकता है। कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, ओमप्रकाश प्रभु जी, राहुल बंसल ने सभी व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। शाम पांच बजे से नंदोत्सव आयोजित हुआ। इसमें भजन कीर्तन हुए और समूचा प्रांगण भक्तिमयी गीतों, विशेष साज-सज्जा से आनंदित रहा।
पीएम मोदी जारी करेंगे प्रभुपाद को समर्पित 125 रूपये का सिक्का
इस्काॅन आगरा के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली में आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वह श्री प्रभुपाद जी को समर्पित 125 रूपये एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे। क्योंकि सब जानते हैं कि प्रभुपाद का योगदान इसके अंतर्गत पूरी दुनिया में करोड़ों कृष्ण भक्त हैं।