Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
School’s Re-open from 1 September for 1st to 5th Class in Agra, Guideline #agranews
आगरालीक्स.. आगरा में मम्मी पापा से लेकर बच्चे परेशान, कल एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के भी स्कूल खुल जाएंगे। क्या है गाइड लाइन, कितने स्कूल खुल रहे।
आगरा में कक्षा छह से 12 वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। एक सितंबर से कक्षा एक से 5 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल रहे हैं, सरकारी स्कूलों के साथ ही अधिकांश निजी स्कूल भी कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए बुधवार से खुल जाएंगे।
17 महीने बाद खुल रहे स्कूल
कोरोना की पहली लहर में मार्च 2020 में स्कूल बंद कर दिए गए थे, इसके बाद कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए, इसके बाद कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए। इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर आ गई, इसे देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए थे। इस तरह कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल मार्च 2020 से बंद हैं। कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों की पिछले 17 महीने से आनलाइन क्लासेज ही चल रही हैं। मगर, अब स्कूल खुल रहे हैं।
कान्वेंट स्कूलों ने भेजे मैसेज
एक सितंबर से स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं, इसके बाद से निजी कान्वेंट स्कूल ने पैरेंटस को मैसेज भेजे हैं। कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को स्कूल में आने के लिए कहा गया है।
मिशनरी स्कूलों ने नहीं भेजे मैसेज
वहीं, अधिकांश मिशनरी स्कूलों ने छात्रों को स्कूल आने के लिए कोई मैसेज नहीं भेजा है। परिजन भी मैसेज का इंतजार कर रहे हैं, परिजनों का कहना है कि स्कूल जाने का मैसेज आता है तो भी बच्चों को अभी स्कूल नहीं भेजा जाएगा।
चार से साढे चार घंटे के लिए खुलेंगे स्कूल
एक सितंबर से कक्षा एक से पाचवीं तक के छात्रों के लिए चार से साढे चार घंटे के लिए स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल में बच्चों को नौ से साढे नौ बजे के बीच में बुलाया जाएगा। एक से डेढ बजे के बीच में छुटटी होगी।
ये है गाइड लाइन
चार से साढे चार घंटे के लिए खुलेंगे स्कूल
लंच ब्रेक नहीं होगा
बच्चों के लिए स्कूल बस नहीं चलाई जाएगी
मास्क अनिवार्य होगा,
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा
कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा
सिटिंग अरेंजमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा